तख्ता पलट करने के चक्कर में नेता जी हो गए जिला बदर ! , छह माह तक रहेंगे जिले के बाहर

NEWS GUURU चंदौली। जिला पुलिस की संस्तुति पर जिला प्रशासन ने दो लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की है । दो लोगों ने सबसे प्रमुख नाम बलुआ थाना क्षेत्र के समुदपुर गांव निवासी उपेन्द्र सिंह गुड्डू का है । चर्चा है कि उपदेंद्र सिंह गुड्डू पर यह कार्रवाई चहनियों ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल की कुर्सी पलटने के चक्कर में उन पर की गई है । फिलहाल उपदेंद्र सिंह छह माह तक जिले में पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।

बता दें कि उपदेंद्र सिंह गुड्डू ने वर्ष 2017 में बसपा के टिकट पर सकलडीहा विधानसभा से चुनाव लड़े थे। वहीं उनकी पत्नी चहनियों ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी है । जिला प्रशासन की ओर से उपदेंद्र सिंह पर की गई कार्रवाई से जिले की राजनीति गर्म होने की संभावना हैं ।
इसके अलावा दूसरी कार्रवाई चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी इम्तियाज पर की गई है। चकिया पुलिस की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है । दोनों ही लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है कि जिले की सीमा में दिखाई देने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी ।