पीडीडीयू नगररेलवे

स्टेशन की सुरक्षा में बिछ रहा कैमरों का जाल, क्या शराब तस्करी को रोकने में मददगार होंगे सीसी कैमरे ..?

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को अतिसुरक्षित बनाए जाने के नाम पर एक बार फिर से सीसी कैमरे लगाए जाने काम शुरू हो गया। इस बार एक या दो नहीं बल्कि पूरे 125  high qaulity के कैमरे लगाए जा रहे है । स्टेशन पर होने वाली गतिविधियों पर आरपीएफ और जीआरपी पैनी नजर रखेगी । वही दूसरी तरफ फिर वही सवाल उठने लगे है कि क्या ये कैमरे ट्रेन से होने वाली शराब तस्करी को रोक पाने में मददगार साबित होंगे । क्या इन कैमरों के जरिए सुरक्षा जवान तस्करों की चिह्नित कर पायेंगे , क्योंकि कैमरे तो पहले भी लगे थे लेकिन सब कुछ साइलेंट मोड में  धड़ल्ले से चल रहा था ।

फाइल फोटो डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री

सवाल बार- बार इसलिए उठते रहेंगे क्योंकि कैमरे पहले भी लगे थे, सुरक्षा तंत्र पहले भी सक्रिय था इसके बावजूद स्टेशन से शराब तस्करी का खेल  होता था, इस दौरान दो आरपीएफ जवानों को हत्या तक हो गई । इस पूरी खेल में आरपीएफ और जीआरपी को पूरी तरह से क्लीन चिट मिल गई । इसके बाद स्टेशन से शराब तस्करी का खेल जारी रहा । हालांकि छवि बचाए जाने की कवायद में कभी कभी शराब तस्करों को पकड़ा भी गया लेकिन शराब तस्करों के हौसले पस्त नहीं हो पाए ।


यात्रियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम और संदिग्धों पर नजर रखने के नाम पर पीडीडीयू जंक्शन पर 125 और कैमरे लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में यहां 72 कैमरे लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कैमरे पूरी तरह लग जाएंगे। यही नहीं आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम सीसीटीवी की निगरानी करेगी। सोमवार को जीआरपी, आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की टीम ने पीडीडीयू जंक्शन और रेलवे यार्ड में चेकिंग अभियान चलाया। सर्कुलेटिंग एरिया में पार्सल गेट सीढ़ियों के सामने और बगल से खड़े ऑटो रिक्शा को हटा दिया गया। इससे यात्रियों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button