घर में पंखे के हुक में साड़ी के फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवार गांव में शुक्रवार को विवाहिता का शव साड़ी के फंदे के सारे पंखे के हुक से लटकता मिला । आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मायके व पुलिस को बिना सूचना के ही शव को अंतिम संस्कार के लिए कैली गंगा घाट ले गए । इस बीच इसकी जानकारी मायके पक्ष को गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची शव को कोतवाली ले आई और आवश्यक कारवाई में जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी मेवालाल की पुत्री ऋतु 25 वर्ष की शादी 2021 में भोगवार गांव निवासी जयप्रकाश से हुई थी। इन दोनों से तीन बच्चे हैं। शुक्रवार को जयप्रकाश मजदूरी करने पीडीडीयू नगर चला गया था । इसके बाद जब वह घर आया तो ऋतु का लटकता हुआ शव देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग ऋतु के मायके वालों को सूचना दिए बिना शव को दाह संस्कार के लिए कैली गंगा घाट ले गए । जहां विवाहिता के गले पर फंदे का निशान देखकर वहां मौजूद व्यक्ति ने चिता में आग देने से इनकार कर दिया । इस दौरान मायके वाले भी कैली घाट पहुंच गए । इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी हुई । वहां लोगों की भीड़ लग गई ।सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कोतवाली ले आई । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी ।