अगर किया ये काम तो पालिका दुकान के सामने ही फेंकवाएगी कूड़ा, नगर पालिका ईओ की चेतावनी

NEWS GUURU पीडडीडीयू नगर : नगर पालिका स्थित जीटी रोड पर यदि आपकी दुकान है और आप अपनी दुकान का कूड़ा सड़क पर फेंकते है तो सावधान हो जाईए। नगर पालिका के ईओ राजीव मोहन सक्सेना ने कड़ी चेतावनी जारी की है । रविवार को निरीक्षण के दौरान ईओ ने चेताया कि सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदार की दुकान के सामने कूड़ा एकत्र किया जाएगा ।

रविवार को सुबह अतिक्रमण हटाने और सड़क पर कूड़ा फेंकने वालो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निकले ईओ राजीव मोहन सक्सेना ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान का कूड़ा डस्टबीन में फेंके । बाद में उसे नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में डाल दें। उन्होंने शहर को साफ सुथरा रखने की अपील की ।

Eo राजीव मोहन सक्सेना ने सड़क पर चाय, मछली फल और सब्जी विक्रेता द्वारा लिए किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक अभियान चलेगा ।







