पतंग के बहाने घर में आया युवक, घर में किशोरी को अकेला देख किया दुष्कर्म

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : l मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोरी संग दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर में पतंग बनाती है । पड़ोस का युवक आरिफ भी पतंग का सामान लाकर देता था और बनवाता था । बताया कि घर पर जब उसकी बेटी अकेली थी तभी आरिफ आया और उसे डरा धमकाकर अपने साथ ले गया । बताया कि जब वे आई तो वहां बेटी को ना पाकर हैरान रह गई। इसके बाद उन्होंने आरिफ के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद मिला । बताया कि कुछ देर बाद आरिफ मिल गया । इस दौरान जब उससे बेटी के बारे में पूछा तो वह भाग गया । वहीं उसकी पुत्री घर से कुछ दूरी पर खड़ी मिली । बेटी से पूछताछ की तो वह फफक फफक कर रोने लगीं। किशोरी ने अपनी मां को आप बीती सुनाई। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने विजय बहादुर सिंह बताया कि किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज मामले में कारवाई की जा रही है ।