DRM कार्यालय के समीप तालाब में डूबने से किशोर की मौत

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली के रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत DRM BUILDING के समीप तालाब में बुधवार की सुबह 12 वर्षीय किशोर डूब गया । घटना की जानकारी होते ही परिवार वालो के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए । किशोर को तालाब में ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। बाद में गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाशपुरी निवासी रविंद्र खरवार हलवाई का कार्य करते है । इनका 12 वर्षीय पुत्र शिवा खरवार मंदबुद्धि बताया जाता है ।परिवार वालो। के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 05 बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया। इसके बाद वह डीआरएम बिल्डिंग के पीछे तालाब के पास पहुंच गया। इस दौरान उसने तालाब में छलांग लगा दी । इस बीच परिवार वाले शिवा को खोजते हुए तालाब के पास पहुंचे जहां एक किशोर के तालाब ने कूदने की जानकारी मिली । सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंच गए । जवानों ने किशोर केवल तालाब में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नही चल सका । बाद में गोताखोरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को तालाब से बाहर निकाला । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।