रेल मंडल में दूसरे विभाग भी सीबीआई के रडार पर, अन्य विभागों में भी प्रमोशन की फाइलें तलब

NEWS GIURU पीडीडीयू नगर : पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी है इसको जानने के लिए सीबीआई ने दूसरे विभागों में पिछले छह माह में हुए प्रमोशन की फाइलें तलब की है । इसने जरिए सीबीआई, प्रमोशन के नाम पर डीडीयू रेल मंडल में चल रहे भ्रष्टाचार की कलई खोलने के प्रयास में जुटी है । हालांकि माना जा रहा था कि सीबीआई की टीम सोमवार को लौट जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं है । सीबीआई अभी कुछ और दिन भी Drm कार्यालय में डेरा जमाने के मूड में है । हालांकि सीबीआई की मौजूदगी से कई अधिकारियों और बाबुओं की सांसें फूल रही है ।
दरअसल सीबीआई डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में हो रहे भ्रष्टाचार के खेल का पूरा पर्दाफाश करना चाहती है। ऐसे में अब सीबीआई ने डीडीयू रेल मंडल के अन्य विभागों ने पिछले छह माह में हुए प्रमोशन को फाइलें भी जब्त की गई हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले छह माह में मेकेनिकल, सिग्नल, इंजीनियरिंग जनरल जैस विभागों में हुए प्रमोशन की जांच हो सकती है। इसमें सीबीआई की ओर पदों की संख्या , आवेदनों को संख्या आदि का आंकलन किया जाएगा । इसके चलते बड़े अधिकारियों और बाबुओं के पसीने छूट रहे है ।
रेलकर्मियों की पत्नी और भाइयों के खातों की हुई जांच..
डीडीयू रेलमंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार की जांच में फंसे अधिकारी और कर्माचारियों की पत्नी और भाइयों के खातों को जांच सोमवार को सीबीआई ने की । सीबीआई ने रेलकर्मियों के अन्य आश्रितों के खातों का भी विवरण जुटाया।
जांच की आंच से बचने लिए ट्रांसफर कराने ने जुटे अधिकारी..
डीडीयू रेल मंडल में सीबीआई की जांच शुरू होने बाद ही बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए है । वही जांच की आंच से बचने के चक्कर में कई अधिकारी और कर्मचारी खुद ही ट्रांसफर कराने में जुट गए है । बता दें कि डीडीयू रेल मंडल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कई रेलकर्मियों की पसंदीदा जगह बन गई है। वर्षों से कई लोग अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं ।