अधिकारियों के आदेश पर पालिका कार्यालय के पास सफाईकर्मी फेंक रहे कूड़ा, जनता परेशान, कौन देगा ध्यान

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर पालिका कार्यालय के पास 15 से अधिक दिनों से कूड़ा फेंका जा रहा है। बदबू और गंदगी से परेशान लोगों ने 15-20 बार फोन कर और ईओ को पत्रक सौंपकर कूड़ा हटाने की मांग कर चुके है । इसके बाद भी कूड़ा नहीं हटाया जा रहा है। लोगों में नगर पालिक सफाई विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है । सोमवार को ईस्टर्न बाजार के पूर्व सभासद के नेतृत्व में लोगों ने नगर पालिका जाकर ईओ को पत्रक सौंपा। लोगो के अनुसार ईओ ने एक फिर से उन्हें आश्वासन दिया।

नगर पालिका के सफाईकर्मचारी वार्ड से निकलने वाले कचरे को कार्यालय के पास वाली सड़क पर डंप कर दे रहे है। 9 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने वहीं सोमवार को पूर्व सभासद अशोक जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने ईओ को पत्रक देते हुए कूड़े को पूर्व के स्थान पर फेंके जाने की मांग की। इसके बाद भी अधिकारी केवल आश्वासन गुरु बन कर रह गए हैं।

नगर पालिका कार्यालय व आसपास के क्षेत्र से निकलने वाले कूड़ेे को काफी लंबे समय से लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र में बने कूड़े दान में फेंक जा रहा है। पिछले कुछ दिनों ने पालिका के सफाईकर्मियों ने अधिकारियों के निर्देश पर उसे कार्यालय के पास वाली गली में फेंकना शुरु कर दिया। जबकि इस मार्ग पर जच्चा-बच्चा केंद्र, शुलभ शौचालय स्थित हैं, वहीं काफी संख्या में लोग रहते है। वार्ड के लोगों ने पूर्व सभासद अशोक जायसवाल के नेतृत्व में ईओ से मुलाकात की। लोगों ने कूड़े को पूर्व की भांति लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र में फेंके जाने की मांग की है। लोगों ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी अधिकारियों को पत्रक दिया गया था। उस वक्त अधिकारियों ने कूड़े को वहीं फेंकवाने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया कि दिन में 11 बजे तक कूड़ा पड़ा रहता है। कूड़े की दुर्गंध के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है। लोगों ने नगर पालिका सफाई विभाग पर लोगों की समस्या के प्रति अनदेखी का आरोप लगाया है। इस मौके पर आलोक कुमार, पवन कुमार, राम भरोस जायसवाल, विजय बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।