वाहन के धक्के से अधेड़ की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र के पीडीडीयू नगर – चकिया मार्ग स्थित सरने मोड के समीप सोमवार की सुबह एक वाहन के चपेट में आने से 45 वर्षीय रामाधार बिंद की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

लाखापुर निवासी रामधार बिंद ट्राली से भूसा बेचने का काम करता था। रविवार की दोपहर वह घर से अपनी मोपेड बनवाने के लिए निकाला था। रात में जब वह घर नहीं पहुंचा तो परेशान परिजन उसे खोजने के लिए निकले लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। सोमवार की सुबह घर से टहलने निकले ग्रामीणों की नजर गांव पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग पर सरने गांव के मोड़ पर के किनारे पड़े शव पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए । कुछ देर में उसकी। शिनाख्त होने के लोगो ने मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी । रामाधार की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी कंचन देवी, पुत्र मनोज, पुत्री बंदनी, सन्दनी सहित अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर ,शव को पोस्टमार्टम के लिए। जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है ।