फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर बुजुर्ग से की 05 लाख की ठगी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । पुलिस की ओर बार- बार सचेत किए जाने बाद भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आ ही जा रहे है । आर्थिक नुकसान के बाद लोग पुलिस को सूचित करते है । इस बार क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर साइबर ठगों ने अपनें कारनाम्मे को अंजाम दिया है । अपने शिकार को झांसा देने के लिए साइबर ठगों की ओर से फर्जी वारंट भी भेजा गया था। ठगों ने बुजुर्ग से पांच लाख रुपए ऐंठ लिए । फिलहाल मुगलसराय कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है ।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पथरा में एक बुजुर्ग मकान बनाकर रहते है । बुजुर्ग के बच्चें बाहर नौकरी करते है । मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार 23 सितंबर को जब वह अपने घर में थे । तभी उनके मोबाइल के एक अनजान नंबर से फोन आया । इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताते हुए फर्जी मुकदमे ने नाम होने की बात कहने लगा । कुछ देर बाद फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग के वॉट्सएप पर गिरफ्तारी का वारंट भेजा । बाद में उसने बुजुर्ग से पांच लाख रुपए की मांग की । घबराएं बुजुर्ग में अपने खाते से पांच लाख रुपए फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के खाते में आरटीजीए कर दिए । कुछ देर बाद पड़ताल करने पर मामला फर्जी निकला । बाद में पीड़ित बुजुर्ग ने कोतवाली में तहरीर दी । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।