जहरीले सांस ने पिता-पुत्र को काटा, पुत्र के मौत, पिता की हालत भी गंभीर, परिवार में कोहराम

NEWS GURU (चंदौली) । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। सोमवार की रात घर में सो रहे पिता-पुत्र को जहरीले सांप ने काट लिया । इस दौरान पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया । वहीं जहरीले सांप को लेकर ग्रामीण भी दहशत में है ।

मनियारपुर गांव के निवासी राजकुमार अपने 12 वर्षीय पुत्र राजबिजय के साथ सोमवार की रात बरामदे में सो रहे थे । रात में जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। सांप के काटने से दोनों की हालत बिगड़ने लगी । घटना ने बाद परिजनों और ग्रामीणों तत्काल दोनों को जिला अस्पताल ले गए । जहां इलाज के दौरान राजबिजय की मौत हो गई। वहीं राजकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। राजबिजय की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सांप के डसने से किशोर की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले की जानकारी ली है, और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.