पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बंद पड़े घरों को बनाते थे निशाना, एसी, बैटरी समेत कई समान बरामद

NEWS GUURU (पीड़ीडीयू नगर) । क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस चोरों के पास से चोरी की 02 एसी, 05 बैटरी, तीन मोबाइल, एक जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी व एक ऑटो बरामद किया है । पकड़े गए आरोपियों को पुलिस कोतवाली ले आई । रविवार को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया ।

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि संदिग्धों की तलाश में जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे । उस दौरान जैसे ही व्यासपुर चौराहे के पास पहुंचे कि तभी एक ऑटो में समान रखकर कुछ सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे । पुलिस पूछताछ के लिए जैसे ही उनके पास पहुंची कि सभी हड़बड़ा गए । मौके से पकड़े गए पांचों से पूछताछ की गई तो सभी समान चोरी का होना बताया । इसके बाद पुलिस ऑटो समेत सभी को पकड़ कर कोतवाली ले आई । पूछताछ में आरोपितों की पहचान विनोद सोनकर निवासी ग्राम चांदी तारा थाना अलीनगर,करन पटेल निवासी ग्राम व्यासपुर थाना मुगलसराय, निवासी ग्राम चांदी तारा थाना अलीनगर, रोशन राज उर्फ लक्कड़ उर्फ लवली निवासी ग्राम व्यासपुर थाना मुगलसराय, अनंत नारायण गुप्ता उर्फ भंटू निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना अलीनगर जनपद के रूप में हुई । पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि गहना हम पांचों ने मिलकर एक महीना पूर्व सोनू पटेल पुत्र स्व.जयश्रीराम पटेल निवासी चांदीतारा थाना अलीनगर जनपद चंदौली के घर से चुराया था । पकड़े आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया गया हैं।