रास्ते की चौड़ाई को लेकर भाजपा-सपा नेताओं के बीच जमकर हुई तू तू-मैं मैं , बाद में सुलह समझौते से शुरू हुआ काम

NEWS GURU (चंदौली) । नगर पालिका क्षेत्र के बिछड़ी वार्ड अंतर्गत रामजनकी स्कूल के समीप बन रहे रास्ते की चौड़ाई को लेकर भाजपा और सपा नेता के बीच तू तू – मैं मैं शुरू हो गई । इस दौरान दोनों नेताओं ने भाषीय मर्यादा का भी ख्याल नही रखा । बाद में बीच का रास्ता निकालते थे मार्ग की चौड़ाई को लेकर समझौता हुआ । रास्ता निर्माण का कार्य भाजपा की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के कोटे से कराया जा रहा था ।
लोगों ने बताया कि बिछड़ी वार्ड में रामजानकी स्कूल के पास दस लाख रुपए की लागत से रास्ते का निर्माण कराया जा रहा था । ठेकेदार द्वारा 18 फीट चौड़े रास्ते का निर्माण किया जा रहा था । मार्ग निर्माण की सूंघना मिलते ही भाजपा नेता सतीश चौहान मौके पहुंच गए और मार्ग पर बैठ गए और काम रुकवा दिया । काम बंद होने की जानकारी होते ही सपा नेता राजाराम सोनकर भी वहां पहुंच गए । इसके बाद दोनो के बीच वाक्य युद्ध शुरू हो गया। इस दौरान जमकर तू तू मैं मैं हुई। इस बीच शब्दों की मर्यादा भी तोड़ दी । जिसके बाद पूर्व सभासद और सपा के चेयरमैन प्रत्यासी रहे राजाराम सोनकर भी बिफर पड़े और शुद ब्याज समेत लौटाने का प्रयास करने लगे । इस दौरान समर्थक भी उत्तेजित हो गए । कई बार विवाद बढ़ते बढ़ते बचा हालांकि बाद में काफी नोक झोंक के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ । फिर आपसी सहमति से 15 फीट चौड़े रास्ते के निर्माण पर मामले का पटाक्षेप हुआ ।
इस संबंध में राजाराम सोनकर ने बताया कि जब वे यहां के सभासद थे , उस दौरान 18 फीट चौड़े रास्ते का निर्माण कराया था । भाजपा नेता सतीश चौहान बिना वजह विवाद खड़ा कर रहे थे । फिलहाल 15 फीट चौड़े रास्ते के निर्माण पर सहमति बनी है राजाराम सोनकर , सपा नेता
बिना आपसी सहमति से रास्ते का निर्माण हो रहा था । जिसपर विवाद हुआ था। आगे से कुछ दूरी तक 12 फीट और पीछे 15 फीट चौड़े रास्ते के निर्माण पर सहमति बनी है । सतीश चौहान , भाजपा नेता