क्राइमपीडीडीयू नगर

स्टेशन मास्टर को गोली मारने वाले शूटर चढ़े पुलिस के हत्थे, घटना के पीछे बताई ये वजह

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीवनथपुर में स्टेशन मास्टर को गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने शनिवार की रात लगभग नौ बजे सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है । रविवार की मुगलसराय कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि दोनों बदमाशों ने रमेश कहने पर ही स्टेशन मास्टर को गोली मारी थी । पूछताछ में सामने आया कि रमेश ने ही बदमाशों को असलहा उपलब्ध करवाया था।

सीओ आशुतोष ने बताया किया कि स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार वर्मा को गोली मरवाने वाले रमेश केशरी से पूछताछ के दौरान दोनों शूटरों के नाम सामने आए थे । गिरफ्तार किया गया शूटर कृष्ण कुमार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीवनथपुर स्थित संकट मोचन कालोनी का रहने वाला है , उसके विरोध शराब तस्करी और गैंगस्टर में पहले से ही मुकदमे दर्ज है । जबकि उसकी साथी मनीष सिंह मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण पुर का रहने वाला है । इसके ऊपर भी शराब तस्करी , गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज है । दोनों लोग पहले स्टेशन पर वेंडिंग का काम कर चुके है । गिरफ्तार करने वाली टीम में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह, एसआई स्वाट टीम आशीष मिश्रा, महिला एसआई पूजा कौर , हेड कांस्टेबल राणा प्रभात सिंह, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

ट्रेन रोकने के नाम पर स्टेशन मास्टर पर रुपए बढ़ाकर मांगने का लगाया आरोप

स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार वर्मा पर रमेश ने ट्रेन को मन मुताबिक रोकने के नाम पर रुपए बढ़ाकर मांगने का आरोप लगाया है । यह बात रमेश ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई। सीओ आशुतोष ने बताया कि पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह जीवनथपुर रेलवे स्टेशन पर चाय , नमकीन बिस्कुट का स्टाल चलता था। बताया कि ट्रेन से सवारी उतरने पर उसकी बिक्री हो इसके लिए वह चाहता था कि ट्रेन उसी प्लेटफार्म पर रुके जिसपर उसका स्टाल है । इसके लिए स्टेशन मास्टर द्वारा भी ट्रेन को मनमुताबिक रोकने के नाम पर रुपए बढ़ाकर मांगे जा रहे थे । इससे रमेश काफी नाराज था । ऐसे में स्टेशन मास्टर को नुकसान पहुंचाने की नियत से दोनों शूटरों की मदद से उसपर हमला करवाया गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button