उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीपीडीडीयू नगर

ई रिक्शा से घायल को 06 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर पहुंचा युवक, 20 मिनट तक पीआरवी के पुलिसकर्मी रूकवाते रहे ऑटो , अस्पताल में युवक की मौत..घटना के बाद का देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डांडी के पास बृहस्पतिवार को बाइक सवार एक छात्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। लोगों की सूचना पर इसकी सूचना 112 नंबर पर पुुलिस को दी ताकि उसे उपचार मिल सके। मौके पर पहुंची पीआरवी 20 मिनट तक ऑटो रूकवाती रही। जबकि उनके पास खुद वाहन था। बाद में वहां मौजूद एक युवक घायल को ई-रिक्शा पर लादकर छह किलोमीटर दूर पीडीडीयू नगर राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचा। यहां पर भी युवक कुछ देर जमीन पर पड़ा रहा। बाद में उसे लोग इमरजेंसी में ले गये जहां छात्र में दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। छात्र की मौत के बाद से उसके भाई व रिश्तेदारों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैथापुर के निवासी सेना में सूबेदार संजय यादव का छोटा पुत्र करन यादव (19) पड़ाव स्थित एक इंस्टिच्यूट से डिप्लोमा का कोर्स कर रहा था। बृस्पतिवार को वह बाइक से कालेज से वापस लौट रहा था। डांडी के पास सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। क्षेत्र स्थित एफसीआई गोदाम के पास के रहने वाले आशीष चौहान ने बताया कि लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद वहां पीआरवी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद लगभग 20 मिनट तक पुलिसकमी ऑटो रूकवाने में लगे रहे। जब कोई वाहन नहीं मिला तो आशीष एक ई- रिक्शा पर घायल छात्र करन को छह किलोमीटर दूर पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचा। आरोप है कि पहले वहां कोई वॉर्ड ब्वाय नहीं मिला। काफी जद्दोजहद के बाद स्ट्रेचर मिली। इसके बाद चिकित्सक ने उपचार शुरू किया। इमरजेंसी रूम में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई।


पीआरवी से अस्पताल ले जाती पुलिस तो शायद बच जाती जान !


सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए शुरू का कुछ समय गोल्डन Hour कहा जाता है । शासन ने लोगों को जाम बचाने की नीयत से गुड सेमेरेटन योजना भी चलाई है । इसके बावजूद घायल के ऑटो से अस्पताल पहुंचाने में जुटे पीआरवी के पुलिसकर्मी अपने वाहन से अस्पताल ले जाते तो शायद उसकी जान बच जाती।घायल को टोटो से अस्पताल पहुंचाने वाले आशीष चौहान ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया। पीआरवी से पुलिसकर्मी आए भी। लेकिन वे खुद युवक को अस्पताल ले जाने के लिए 20-25 मिनट तक सड़क पर ऑटो रोकवाते रहे। जबकि उनके बाद खुद की स्कार्पियो यानि पीआरवी थी। लेकिन वे उसपर नहीं ले गए अगर उसपर अस्पताल ले जाया गया होता तो युवक की जान बच सकती थी। ई-रिक्शा से ले जाने में आधा घंटे लगे उसके बाद भी अस्पताल पहुंचने के बाद युवक जिंदा था।


घटना के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची थी, ऑटो को रूकवाने का प्रयास हुआ। पुलिसकर्मियों ने संबंधित लोगों के जरिये ई-रिक्शा से घायल को अस्पताल पहुंचवाया। वही दुर्घटना के बाबत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। – गगनराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक, मुगलसराय कोतवाली कोतवाली

सीसी कैमरे की जांच में जानकारी हुई कि शाम को 04 बजकर 08 मिनट पर घायल युवक अस्पताल आया है। इसके बाद 04 बजकर 12 मिनट पर उसका उपचार शुरू हो गया। वहां मौजूद चिकित्सक ने युवक को सीपीआर भी देने का प्रयास किया लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण युवक की मौत हो गई। – डॉ. एसके चतुर्वेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, राजकीय महिला चिकित्सालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button