देश के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, जाने ट्रेन का रूट

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : चंदौली। रेलवे की ओर से भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आईआरटीसीसी के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन यात्रियों को देश के 07 ज्योतिर्लिंग के के दर्शन कराएगी । इस ट्रेन से यात्री पूरे देश का भ्रमण करेंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं रेलवे को भी आय होगी।
भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसद रियायत भी प्रदान कर रहा है। पर्यटक ट्रेन 05 जनवरी 2025 को झारसुगुड़ा से खुलेगी, जो रांची, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, हाजीपुर ,पटना, बक्सरऔर पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी । यह ट्रेन 07 ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों का यात्रा करायेगी। जैसे की उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए 17 जनवरी 2025 को वापस लौटेगी। भारत गौरव ट्रेन का किराया 24 हजार 330 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इसके अलावा गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम कराया जाएगा। शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी। घूमने के लिए गैर वातानुकुलित बस की व्यवस्था। कोच मे सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।