Uncategorized

बिजली कटौती से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूटा, पावर हाउस पर किया प्रदर्शन

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । बारिश , बिजली और बादलों को गड़गड़ाहट ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है । विद्युत कटौती से परेशान रेलकर्मियों के सब्र बांध बृहस्पतिवार की रात टूट गया । 36 घंटे से बिना बिजली और पेयजल आपूर्ति से बिलबिलाये रेल कर्मचारियो के परिजनों ने लोको कालोनी स्थित पावर हाउस पहुंचकर प्रदर्शन किया । रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की । हालांकि रात में लगभग। सवा बारह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गई ।

लोको पावर हाउस पर प्रदर्शन करते लोग

बता दें कि पिछले दो दिनों शाम को तेज बारिश और आकाशीय बिजली खूब चमक रही है । वही। तेज हवाओं के चलते कई जगह विद्युत तार टूटकर गिर भी गए थे इसके चलतें कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई थी । पीडीडीयू नगर स्थित 16 रेलवे कालोनियों में भी बुधवार की शाम तीन बजे से बिजली नहीं थी । बिजली कटौती के  चलते लोगो के समक्ष पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया था। । इसके अलावा अन्य कार्यों को के लिए पानी उपलब्ध नही हो पा रहा था । बृहस्पतिवार की रात रेलकर्मियों परिवार वाले लोको कालोनी स्थित पावर हाउस पहुंच गए और हंगामा करने लगे । बिजली आने के बाबत कोई जानकारी नहीं मिलने पर लोगो ने प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button