क्राइमपीडीडीयू नगर

पिता-पुत्र ने पहले एक साथ पी शराब फिर छोटी सी बात पर नाराज पुत्र ने पिता को हथौड़ी से पीटकर उतारा मौत के घाट

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : बदलते दौर में आपसी रिश्ते काफी कमजोर हो गए हैं। बुधवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महानलपुर गांव में नशे में धुत एक पुत्र ने अपने 80 वर्षीय पिता की हथौड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई है। पुलिस के अनुसार घटना के कुछ देर पहले पिता और पुत्र ने एक साथ बैठकर शराब पो थी। 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर गांव में 80 वर्षीय बाढु अपने पुत्र राजेश संग रहते थे । बुधवार को दोनों ने  मकान के कमरे में बैठ कर जमकर शराब पी उसके बाद कमरे में राजेश को छोड़कर बाढु ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। राजेश अंदर से दरवाजा खोलवाने के लिए दरवाजा पिटता रहा लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर बाद जब बाढु ने आकर दरवाजा खोला तो मारे गुस्सा के राजेश ने पहले अपने पिता को पटक पटक लात घूंसों से पीटा उसके बाद हथौड़ी और इंट पत्थर से कुंचलर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।इस बाबत कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बाढु की हत्या उसके बेटे ने की है। बाढु ने 5-6 साल पहले अपने पुत्र की हत्या कर दी थी। कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button