Crime : महिला चिकित्सालय के सामने युवती को बदहवास हाल में छोड़कर भागा ई – रिक्शा चालक, गलत कार्य होने की आशंका…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवती को बदहवास हाल में एक रिक्शा चालक राजकीय महिला चिकित्सालय के सामने छोड़कर भाग गया । युवती की स्थिति और बयान के आधार पर उसके साथ गलत कार्य होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । पुलिस के अनुसार युवती के मेडिकल परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजकीय महिला चिकित्सालय के सामने रविवार की सुबह लगभग साढ़े उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ई रिक्शा चालक एक युवती को बदहवास हाल में छोड़कर चला गया । युवती को अस्पताल के सामने पड़ा देख तो वहां मौजूद गार्ड और अन्य कर्मचारी उसकी स्थिति देख उसे अस्पताल के अंदर ले आए और इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए । युवती बदहवास हाल में काफी चिल्ला रही थी । युवती ने पुलिस को बताया कि पड़ाव के आसपास उसे कुछ लोगों ने एक शीशी से कुछ पिलाया और उसके मुंह दबाने लगे । युवती काफी सहमी हुई थी। मामले की जांच के लिए फिलहाल युवती को उसके द्वारा बताए जा रहे घटना स्थल पर जांच के लिए ले गई है । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है । युवती लगातार अपना बयान बदल रही है, मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी ।