एडीजी रेलवे स्टेशन पर ले रहे थे व्यवस्था का जायजा, तभी कुंभ यात्रियों ने बजाना शुरू की तालियां, देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया गुरुवार की रात व्यवस्थाओं का जायजा लेने पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे। यहां उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

उहोंने होल्डिंग एरिया में रुके यात्रियों से वार्ता कर उनका हाल जाना । इस दौरान यात्रियों ने व्यवस्था को काफी सराहा । वार्ता के दौरान कुछ यात्रियों ने पुलिस के सम्मान में तालियां बजाना शुरू कर दिया । देखते ही देखते पूरा होल्डिंग एरिया तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । नजारा तब और बदल गया जब एक बुजुर्ग ने पुलिस के सम्मान ने नाचना शुरू कर दिया । इस दृश्य ने एडीजी जोन को भी भाव विभोर किया ।
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद वहां से लौटने वालों की संख्या लाखों में है। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हुए हादसे के बाद प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। फिलहाल प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल नहीं चलाई जा रही है। अब लोग वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज रवाना होंगे। गुरुवार को रात करीब नौ बजे एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यात्रियों के ठहराव स्थल, मुख्य गेट, फुट ओवरब्रिज, प्लेटफाॅर्म पर निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एसपी आदित्य लांग्हे को अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीजी ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज से सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट लिया। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से यात्रियों के लिए किए गए इंतजाम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा।