पुल से 20 फीट नीचे गिरी स्कॉर्पियो, चालक को आई मामूली चोटें

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर)। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेवा गांव ले समीप मंगलवार की सुबह एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रिंग रोड स्थित पुल से बीस फीट नीचे खेत में गिर गई । इस दौरान चालक घायल हो गया । घटना के बाद लोगों ने उसे उपचार में लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया । लोगो के अनुसार युवक वाहन चलाना सीख रहा था ।

अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी 22 वर्षीय आजाद यादव मंगलवार की सुबह रिंग रोड पर स्कॉर्पियो चलाना सीख रहा था। इस दौरान जैसे ही वह महेवा गांव के समीप रिंग रोड के पुल पर पहुंचा कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से 20 फीट नीचे खेत में गिर गई । इस दौरान स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद लोगों ने चालक को एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आंशिक चोटे आने पर प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। इस बाबत चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय ने बताया कि रिंग रोड के पुल से स्कॉर्पियो गिर गिर गई थी । हालांकि चालक मामूली चोटें आई है ।। रूप से चोटिल हुआ है। इसके अलावा कोई हताहत नहीं हुआ।