सख्त छवि के साथ कोमल हदृय भी रखते हैं अनिरूद्ध, कईयों की मदद

कभी बहनों का भाई बन तो कभी बुजुर्ग लोगों का बेटा बनकर की मदद
सोशल मीडिया पर काफी लंबी है फैन फॉलोईंग
NEWS GUURU चंदौली: सीओ पीडीडीयू नगर के रूप में कार्यभार देख रहे अनिरूद्ध सिंह (Anirudh aingh) का ट्रांसफर मंडलाधिकारी अयोध्या के रूप में हो गया है। हालांकि यह ट्रांसफर रूटिन प्रक्रिया का हिस्सा है। सामान्य रूप से अनिरूद्ध सिंह की छवि एक सख्त व्यक्ति की है। वहीं दूसरी तरफ उनकी पसर्नालिटी का एक पहलू यह है कि उनके पास एक कोमल हदृय भी है। सख्त शरीर में धड़कने वाले कोमल हृदय हाल ये है कि कोई भी जरूरतमंद मदद की आस लिये अनिरूद्ध सिंह के पास गया तो वो खाली नहीं लौटा। जिले में रहते हुए अनिरूद्ध ने तीन लड़कियों का विवाह बड़े भाई के रूप में कराया। वहीं कई बुजुर्गो का सहारा बना, कईयों को सिर पर छत मुहैया कराई । जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग को अनिरूद्ध ने पंख लगाये है।

अनिरूद्ध सिंह मूल रूप से जालौन जिले के रहने वाले है। उन्होंने अपनी शिक्षा इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की। सब इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस फोर्स ज्वाईन करने वाले अनिरूद्ध सिंह आज सीओ पीडीडीयू नगर के पद पर तैनात है। चंदौली जिले में अनिरूद्ध ने सबसे पहले सीओ के रूप में सकलडीहा सर्किल का चार्ज संभाला। अपने कार्यो से सर्किल में अच्छी खासी पहचान बनायी। हाल यह रहा कि कई बार लोग इनके ऑफिस सिर्फ अनिरूद्ध सिंह के साथ सेल्फी लेने पहुंचते थे।


कई मुंहबोली बहनों की कराई शादी तो बेटा बनकर बुजुर्ग दंपति की मदद की
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने एक आर्थिक रूप से अशक्त युवती को अपनी बहन बनाकर उसकी शादी की सारी जिम्मेदारी उठाई ।वहीं, उनके सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मी भी इस शादी समारोह में शरीक हुए. खैर, इस शादी समारोह की सबसे खास बात यह रही कि सीओ अनिरुद्ध सिंह ने न केवल धूमधाम से शादी करवाई, बल्कि एक बड़े भाई की तरह सभी जिम्मेदारियों को भी निभाया । इसके बाद जब उन्हें सीओ पीडीडीयू नगर का कार्यभार मिला तो एक बार फिर से अनिरूद्ध ने दो लड़कियों की शादी कराई। अनिरूद्ध ने एक गरीब बेऔलाद बुजुर्ग दंपति का घर बनवाया, गृहस्थी का सामान भी दिया।

सकलडीहा विधायक से सीओ अनिरूद्ध की हुई थी झड़प
05 दिसंबर 2021 को जिले के रामगढ़ में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। सपा के सकलडीहा क्षेत्र से विधायक प्रभु नारायण यादव अपने पार्टी कार्यकर्ता के साथ समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। सपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। इतने में विधायक प्रभु नारायण यादव ने मौके पर तैनात डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के साथ धक्का-मुक्की की और उनके सिर में कई बार टक्कर भी मारी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

सोशल मीडिया के भी हीरो हैं अनिरुद्ध
सीओ अनिरुद्ध सिंह एक बेहतरीन कद काठी के स्वामी है । पुलिसिंग के साथ सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध खूब एक्टिव रहते है । सोशल मीडिया पर इनकी काफी लंबी फैन फॉलोइंग है । सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध खूब छाए रहते है । इनके प्रसिद्धि का आलम यह है कि राह चलते लोग इनके साथ सेल्फी लेने को उत्साहित रहते है ।

कविताएं भी लिखते है अनिरुद्ध
सीओ अनिरुद्ध सिंह कविताएं भी लिखते है । फेसबुक पर अक्सर अपनी फोटो के साथ अपनी लिखी कुछ पंक्तियां लिखते रहते है ।