
खाते से उड़ाए पैसो में से तीस हजार रुपये साइबर सेल ने दिलाए वापस, पीडि़त के चेहरों पर लौटी मुस्कान
NEWS GURU (चंदौली) । जिले की साइबर सेल की तत्परता के चलते एक बार फिर से पीड़ित की धनराशि उसके खाते मे वापस हो गई है । यूपीआई के जरिए ठगे गए 70 हजार में 30 हजार रूपए पीड़ित के खाते में वापस आ गए गए। हैं, शेष धनराशि के लिए सेल की ओर से कारवाई की। जा रही है ।
सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव के रहने वाले दिग्विजय सिंह के खाते से ठगों ने यूपीआई के जरिए 70 हजार रूपए उड़ा दिए थे । जिसके बाबत पीड़ित ने 29 जून को सायबर सेल में इसकी शिकायत की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर सेल निरीक्षक दयाराम गौतम ने अपनी टीम की मदद से 70 हजार रूपए में से 30 हजार रूपय वापस करवाएं । शेष धनराशि के बाबत विधिक कारवाई की बात कही । हेड कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल मो नौशाद, मनोज चौहान शामिल रहें।