उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीपीडीडीयू नगर

Chandauli Crime : बाइक पर लिफ्ट देकर लूट लिए डेढ़ लाख, अधमरा मिला युवक, हाथ की कलई और खोपड़ी में फ्रैक्चर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । वाराणसी के रहने वाले एक युवक को बाइक सवार से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। बाइक सवार ने पहले उसे बनारस से पीडीडीयू नगर तक के लिए लिफ्ट दी। बाद में उसे एक दुकान पर चाय पिलाई और नशीला बिस्कुट खिलाया। इसके बाद बेहोशी के हाल में उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। परिवार वालों के अनुसार युवक सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक गांव में रेलवे लाइन के किनारे अधमरे हाल पड़ा मिला था। युवक के आंख के ऊपर की खोपड़ी दो भागों में टूटी हुई थी। शरीर पर कई गंभीर चोट हैं। फिलहाल घायल युवक का वाराणसी के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। एसपी के आदेश के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलहिया रमना के रहने वाले विनय कुमार पटेल ने बताया कि उसका छोटा भाई सबलू प्रसाद(31) कम्प्यूटर नेटवर्किंग का कार्य करता है। 20 सितंबर को वह वाराणसी स्थित कैंट से पीडीडीयू नगर जाने के लिए खड़ा था। इसी बीच वहां बाइक से एक व्यक्ति आया और उसने पहले पड़ाव का पता पूछा। इस बीच उसने सबलू को लिफ्ट के लिए कहा, जिसपर वह उसके साथ बाइक पर बैठ गया। इसके बाद वह दोनों बाइक से पीडीडीयू नगर नई बस्ती आये। जहां सबलू अपने कार्यालय में गया और थोड़ी देर में अपना कार्य निपटाकर वापस लौट आया। इस बीच बाइक सवार व्यक्ति उसका नीचे इंतजार कर रहा था।

बाइक सवार ने खिलाया नशीला बिस्किट

बाइक सवार व्यक्ति ने सबलू को चाय पिलाने के लिए ले गया। दोनों एक साथ चाय पी, इस बीच उसने सबलू को एक बिस्कुट खाने को दिया और खुद भी खाया। आरोप है कि उसी रात लगभग नौ बजे सबलू सैयदराजा थाना क्षेत्र के छतरपुरा कल्याणपुर में रेलवे लाइन के किनारे अधमरे हाल में खून से लथपथ पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी सूचना परिवार वालों को दी। सबलू के भाई विनय ने बताया कि उसके भाई के जेब से पचास हजार रुपये और यूपीआई के माध्यम से एक लाख सात हजार 779 रुपये निकाल लिये गये। बताया कि उसकी भाई की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उसके आंख के ऊपर की खोपड़ी टूटकर दो भागों में हो गई है। शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं। फिलहाल उसका उपचार वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

सैयदराजा थाने की पुलिस ने मुकदमा लिखने किया था इंकार

युवक के भाई विनय कुमार पटेल ने बताया कि 20 सितंबर को भाई अधमरा हालत में सैयदराजा थाना के कल्याणपुर में मिला था। पुलिस खुद आई थी लेकिन तहरीर देने के बाद भी एफआईआर नहीं लिखी गई । पुलिस वाराणसी में एफआईआर लिखवाने की सलाह दी ।युवक और उसके परिजन वाराणसी के लंका थाने गए जहां सैयदराजा क्षेत्र घटना बताकर वहां FIR लिखवाने के लिए कहा गया । बताया कि हमलोग चार दिन बाद फिर सैयदराजा गए लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इधर भाई की हालत गंभीर होती जा रही थी। उसका ऑपरेशन 28 सितंबर को हुआ। इसके बाद चंदौलीएसपी आदित्य लांग्हे के यहां एफआईआर के लिए गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर मुगलसराय थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button