….जब मुंह बोले भतीजे से तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अजीबो-गरीब प्रकरण सामने आया है। क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने महिला को अपने मुंह बाइक भतीजे से प्यार हो गया । जबकि महिला तीन बच्चो को मां है छह महीने से चल रहे प्रेम प्रसंग की खबर जब परिवार वालों को लगी तो महिला का विरोध होने लगा। पुलिस चौकी पर हुई पंचायत और पति एवं रिश्तेदारों को समझाने के बाद भी महिला नही मानी और प्रेमी भतीजे के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद पति को तलाक देकर और भतीजे से शादी की बात तय हुई। वहीं तीनों बच्चे मां के साथ रहने से मना कर दिया है ।
क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी नौ वर्ष पहले मऊ जिले के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। नौ सालों में उनके तीन बच्चे भी हुए। इधर छह महीने पहले महिला का पास के ही मुंहबोले भतीजे से बातचीत शुरू हुई और आनाजाना भी था। फिर मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया। सूत्रों की मानें तो दोनो के बीच संबंध भी बन गए, जिसकी खबर लगते ही पति समेत परिजन आग बबूला हो गए।
बाद में पति और रिश्तेदारों ने महिला को समझाना चाहा कि तीनों बच्चों की उम्र काफी कम है। पहले इनका पालन-पोषण करना जरूरी है। महिला ने कहा कि मैं बच्चों को भी पाल लूंगी पर प्रेमी के साथ ही रहूंगी। मामला रविवार को जलीलपुर चौकी पर पहुंचा। जहां पुलिस की मौजूदगी मेें रिश्तेदारों और पति ने भी समझाने की लाख कोशिश की पर महिला और उसका प्रेमी एक दूसरे के साथ ही रहने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद सहमति बनी कि महिला की तलाक के बाद उसके प्रेमी से शादी कराई जाएगी। वहीं मां के कहने के बाद भी तीनों बच्चे उसके साथ रहने को राजी नहीं है। उनका कहना है कि हम अपने पिता के साथ रहेंगे। इस घटना की क्षेत्र में खूब चर्चा ।