क्राइमपीडीडीयू नगर

मालगोदाम में तालाब किनारे झाड़ियों में तार के सहारे लटका मिला शव, आ रही बदबू

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । नगर से सटे रेलवे मालगोदाम में तालाब किनारे झाड़ियों में तार से लटका शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई । शव से काफी बदबू आ रही थी । शव के पांच से छह दिन पुराना होने को आशंका जताई जा रही है । मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी मामले को छानबीन में जुट गई ।

नगर से सटे मालगोदाम क्षेत्र में मालगाड़ी डिब्बों को रिपेयरिंग का कार्य होता है । यहां काफी संख्या में मजदूर कार्य करते है । इस यार्ड में प्रवेश द्वार पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी लगे रहते है । बुधवार को दिन लगभग में 12 बजे कुछ लोग तालाब के किनारे किसी कार्य से गए तो उन्हें जीव से शव के सड़ने की दुर्गंध आती प्रतीत हुई । इसके बाद पास जाकर देखा तो लोग हैरान रह गए। मालगोदाम में तालाब किनारे झाड़ियों में शव लटक रहा था । बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी मामले की जांच में जुट गए है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button