पीडीडीयू नगररेलवे

शराब तस्करी में आरपीएफ की किरकिरी के बाद अधिकारियों ने चर्चित सिपाहियो और एसआई के किए ट्रांसफर !, देखें कौन कहां गया

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । ट्रेन से शराब तस्करी और तस्करों के हाथों आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के बाद आरपीएफ की खूब किरकिरी हुई थी । घटना के बाद सवाल आरपीएफ कर्मियों की भूमिका पर भी उठने लगे थे, हालांकि निष्पक्ष छबि बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने भारी भरकम शब्दों ने लबरेज Court Of Enqiry बैठा दी । उसमें क्या परिण्णाम निकला या फिर इंक्वायरी पूरी भी हुई या नहीं इसके बारे में सभी लोग चुप्पी साधे हुए है । फिलहाल आरपीएफ अधिकारियों ने कई चर्चित सिपाहियो और एसआई के ट्रांसफर कर दिए है ।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट ही नहीं सिपाहियों को दूसरे मंडलों में भेजा गया है। इसके तहत कांस्टेबल राकेश कुमार राय रफीगंज से धनबाद डिवीजन, हेड ल,कांस्टेबलनअनिल कुमार सिंह डेहरी ऑन सोन से धनबाद डिवीजन, हेड कांस्टेबल एचए खान डेहरी ऑन सोन से धनबाद, कांस्टेबल राम विशाल यादव सासाराम से समस्तीपुर डिविजन भेजे गए हैं। हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह सासाराम से समस्तीपुर डिविजन ,रामानंद सिंह यादव मानस नगर से समस्तीपुर डिविजन, रामकृष्ण सुब्रमण्यम पीडीडीयू से धनबाद डिवीजन, एसआई प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पीडीडीयू से समस्तीपुर डिविजन, हेडकांस्टेबल पवन कुमार यार्ड पोस्ट से धनबाद डिवीजन, सदानंद यादव यार्ड पोस्ट से सोनपुर डिवीज़न,मनोज कुमार यादव जपला से सोनपुर डिवीज़न ,राम प्रकाश शर्मा नवीनगर से सोनपुर डिवीज़न अमित कुमार तिवारी नवीनगर से धनबाद डिवीजन गए। कांस्टेबल अच्छे लाल यादव गया से सोनपुर डिवीज़न, बृजमोहन कुमार गया से समस्तीपुर डिविजन, सुभाष चंद्र सिंह सीआईबी गया से समस्तीपुर डिविजन भेजे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button