संबंध बनाने से महिला ने किया इंकार तो बुजुर्ग आशिक ने कर दिया कत्ल !

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर गांव के समीप डीएफसीसी रेल लाइन के पास हुई महिला की हत्या का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने किया । सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया की हत्या के आरोप में गांव के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार है । सीओ के अनुसार आरोपी से संबंध बनाने से इंकार करने पर उसने महिला की साड़ी से उसका गला दबाकर हत्या कर की थी । पुलिस आरोपी को गिरफतार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर गांव के समीप डीएफसीसी रेल लाइन के किनारे 28 अगस्त को 38 वर्षीय सीमा नामक महिला का शव मिला था । महिला हृदयपुर गांव अपने मायके में रह रही थी । घटना के बाद 30 अगस्त को महिला के भाई गजाधर यादव ने तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया । छानबीन के दौरान पुलिस ने गांव के ही मुराहू यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफतार किया । सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि सीमा और मुराहू के बीच पीछे दो साल से अवैध संबंध थे । पूछताछ में सामने आया कि पिछले छह माह से महिला ने उससे संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद उसने नाराज होकर महिला की हत्या कर दी । पुलिस आरोपी मुराहू (63) को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।