भाजपा और गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, मुर्दाबाद के लगाए नारे

NEWS GURU ( पीडीडीयू नगर) । अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समाज को लेकर राहुल गांधी की ओर से दिए बयान के विरोध में गुरुवार को नगर में भाजपा और गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से सभा कर विरोध प्रकट किया गया । इस दौरान भाजपा और गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने राहुल गांधी का पुतला फूंका ।
नगर के सुभाष पार्क में आयोजित सभा में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह शमी ने कहा कि राहुल गांधी जैसे व्यक्ति ही आज भारत देश को खंडित कर रहे हैं , भारत जैसा देश विश्व में कहीं नहीं है और आज हमारे सिख समुदाय के लोग भारत के सभी धर्म के साथ सभी पर्वों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।
भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि विदेश की धरती पर जाकर के भारत देश में रहने वाले समस्त धर्म के जातियों को मर्यादित तरीके से प्रदर्शित करने वाले राहुल गांधी जो खुद इटली से अपना नाता आज तक नहीं जोड़ पाए वह भारत की संप्रभुता अटूट विश्वास और धर्म के प्रति क्या जानेंगे ऐसे लोग को भारत की जनता कभी माफ नहीं करेगी ।
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश में दो-दो बार सिर्फ समुदाय के ऊपर अत्याचार किया है । कहा कि राहुल गांधी ने सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस सिख समुदाय की हितैषी न कभी थी अन्य कभी होगी । भारत की आम जनमानस धर्म जाति के लोग भी राहुल गांधी का बहिष्कार करने का कार्य करेंगे ।
इस मौके पर सरदार अवतार सिंह, सचिव सरदार महेन्द्र सिंह जी (पत्रकार), गुरदीप सिंह, चढातीकला सेवा के अध्यक्ष कवलदीप सिंह, सचिव मनमीत सिंह (राजन), सुखविन्दर सिंह, बलबीर सिंह (लकी ), राणा प्रताप सिंह, हरवंश उपाध्याय, संतोष खरवार , अभिषेक मिश्रा, कुन्दन सिंह, संतोष सिंह, राहुल जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।