नौगढ़

पिकअप और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर, 09 महिलाएं घायल

NEWS GUURU चन्दौली : नौगढ़-रावर्ट्सगंज मार्ग पर तेंदुआ मोड़ के पास शनिवार की शाम सात बजे पिकअप और ट्रैक्टर में में  टक्कर ही गई । इस दौरान पिकअप पर बैठी 40 में से 09 महिला मजदूर घायल हो गई । सभी महिलाएं सोनभद्र को कुसीडोर से मिर्च तोड़कर घर वापस लौट रही रही । घटना के सभी घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया । ट्रैक्टर पर ईंट लदी हुई थी

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों की रहने वाली 40 महिलाएं मिर्च तोड़ने के लिए सोनभद्र के कुसीडोर गांव गई हुई थी । शनिवार की शाम पिकअप से सभी महिलाएं वापस लौट रही थी । नौगढ़-रावर्ट्सगंज मार्ग पर तेंदुआ मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर और पिकअप में टक्कर हो गई । इस दौरान ट्रैक्टर में बैठी जामुनी, मनीषा, प्यारी, फूला, पुनीता, जानकी, चंदा, नीलम घायल हो गई । घटना के बाद एम्बुलेंस की मदद से  सभी घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया । एक महिला की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button