पीडीडीयू नगर

जब अधिकारियों ने शिकायतों पर नहीं दिया तो ध्यान तो अधिवक्ता ने तहसील परिसर में उतार दिए कपड़े…! जाने पूरा मामला

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील परिसर में शनिवार को समाधान दिवस के दौरान उस समय हलचल मच गई कि सुनवाई नहीं होने से नाराज एक अधिवक्ता ने तहसील परिसर ने अपने कपड़े उतार दिए और अर्धनग्न हाल में प्रदर्शन करने लगा । घटना की जानकारी होते ही दोनों अधिकारियों के हाथपांव फूल गए । अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि अमोघपुर में जलभराव और कालिमहाल में  24 घंटे शराब की बिक्री होती है , जिसकी शिकायत की गई लेकिन कई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । मौके पर पहुंचे sdm और co ने किसी प्रकार अधिवक्ता के मनाया। तब जाकर अधिवक्ता ने धरना समाप्त किया और अधिकारियों ने राहत की सांस ली ।

अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने आरोप लगाया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महल में 24 घंटे शराब बिकती है । दिन रात शराब पीकर शराबी लोगो के दरवाजों पर। गिरे पड़े रहते है । लोगो का जीना मुहाल हो गया है । बताया कि मोहल्ले में शराब की बिक्री से लोगों के बच्चो पर गलत प्रभाव पड़ा रहा है, जिसके चलते कई लोग अपने घरों ने ताला लगाकर किराए के मकान में रहने पर मजबूर है । अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों से की थी । इसके अलावा 35 दिन पहले अमोघपुर में जलभराव की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया गया था । बताया था कि जलभराव के चलते 150 परिवार प्रभावित हो रहे है । इन दोनों ही शिकायत पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया । शनिवार को समाधान दिवस पर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने तहसील परिसर में अपने कपड़े उतार दिया । अर्धनग्न हाल में परिसर में धरने पर बैठ गए । मौके पहुंचे sdm आलोक कुमार, co आशुतोष ने अधिवक्ता  का मान मनौव्वल शुरू किया । बाद में दोनों ही मुद्दों पर कार्रवाई का आश्वासन। देने के बाद अधिवक्ता ने धरना समाप्त किया । इस संबंध में एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि दोनों ही मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

विधायक प्रतिनिधि ने अधिवक्ता पर दर्ज कराया था मुकदमा

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में 24 घंटे शराब की बिक्री का आरोप अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने लगाया था । इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था , जिसमें अभिषेक सिंह गौतम ने मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को शराब माफियाओं का सरगना कहा था । शराब की 24 घंटे बिक्री के लिए विधायक पर संरक्षण का आरोप लगाया था। जिसपर विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया ने अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम पर विधायक और सरकार को छवि धूमिल करने के बाबत मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा  दर्ज कराया था । मुकदमा दर्ज होने के बाद तहसील पहुंचे विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया और अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम के बीच काफी तीखी बहसबाजी भी हुई थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button